राजनीति: यूपी के उपचुनाव में गाजियाबाद की सबसे धीमी शुरुआत, सेल्फी प्वाइंट पर दिखाई दिए वोटर

यूपी में हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान सुबह 7 से शुरू हो चुका है और यह शाम 5 बजे तक चलेगा। लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इन 9 विधानसभा सीटों में से सबसे धीमी गति से अगर कहीं मतदान हो रहा है तो वह गाजियाबाद है। गाजियाबाद में सुबह 11 बजे तक के सामने आए आंकड़ों के मुताबिक 12.87 प्रतिशत ही मतदान हुआ है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-20 07:35 GMT

गाजियाबाद, 20 नवंबर (आईएएनएस)। यूपी में हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान सुबह 7 से शुरू हो चुका है और यह शाम 5 बजे तक चलेगा। लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इन 9 विधानसभा सीटों में से सबसे धीमी गति से अगर कहीं मतदान हो रहा है तो वह गाजियाबाद है। गाजियाबाद में सुबह 11 बजे तक के सामने आए आंकड़ों के मुताबिक 12.87 प्रतिशत ही मतदान हुआ है।

जबकि अन्य विधानसभाओं में सुबह 11 तक के आए आंकड़ों के मुताबिक मतदान जोर-शोर से हो रहा है। जिनमें मीरापुर सीट पर 26.18 प्रतिशत, मझवा सीट पर 20.41 प्रतिशत, खैर सीट पर 19.18 प्रतिशत, फूलपुर सीट पर 17.68 प्रतिशत, कुंदरकी सीट पर 28.4 प्रतिशत, करहल सीट पर 20.71 प्रतिशत, कटेहरी सीट पर 24.28 प्रतिशत और सीसामऊ सीट पर 15.91 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सामने आए इन आंकड़ों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनसीआर के मुख्य हिस्से गाजियाबाद में जागरूक मतदाता अभी घरों से नहीं निकला है। इसके पीछे कई वजह भी बताई जा रही है। जानकारों की मानें तो सबसे पहला असर प्रदूषण का है जिसके चलते लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं और दूसरा नौकरी पेशा वाले लोग सुबह-सुबह ही अपने काम पर निकल गए हैं। इसलिए यह आंकड़े कम दिखाई दे रहे हैं।

जबकि जिला प्रशासन की बात करें तो जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें लुभाने के लिए मतदान केंद्रों को गुब्बारों और सजावटी सामान से सजाया हुआ है। जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट भी रखे गए हैं। जिनमें वोट डालने के बाद लोग अपनी सेल्फी लेते भी नजर आ रहे हैं। माना यह जा रहा है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, वैसे-वैसे ही लोग घर से बाहर निकलेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News