पन्ना के सिंचाई कॉलोनी में हनुमान जयंती पर आयोजित हुआ सुंदरकाण्ड पाठ
पन्ना पन्ना के सिंचाई कॉलोनी में हनुमान जयंती पर आयोजित हुआ सुंदरकाण्ड पाठ
अंजनी पुत्र श्री हनुमान जन्मोत्सव आज बड़े ही धूमधाम व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। शहर के सिंचाई कॉलोनी स्थित मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में स्थानीय महिला भक्त मंडल के द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाम ०4 से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सबसे पहले विधिवत पूजन पाठ किया गया तत्पश्चात सुंदरकांड पाठ किया गया। इस अवसर पर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिर को आकर्षक लाइट से सजाया गया है।
मिर्जा राजा तलैया में भक्ति भाव कें साथ मनाई गई हनुमान जंयंती
पन्ना शहर स्थित मिर्जा राजा की तलँैया में स्थापित भव्य हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जंयती पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये गये। जंयती के पूर्व संध्या पर दिनांक ०५ अप्रैल को मंदिर में अखण्ड रामधुन का आयोजन किया गया। अखण्ड रामायण की पूर्णता के बाद ०६ अप्र्रैल को शाम ०४ बजे जंयती के उपलक्ष्य मेंं हवन, पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुये एवं महाआरती का आयोजन हुआ। भव्य श्रृगांर करते हुये सजाई गई अंजनी नंदन की झांकी को के दर्शन पाकर श्रद्धालु भक्तिभाव मेंं लीन हो गये। जन्मोत्सव की भव्य आरती उतारी गई मिर्जा राजा तलैया मेें हनुमान जंयती कार्यक्रम परंपरा के अनुसार थापक परिवार के संयोजन में आयोजित हुआ जन्मोत्सव के बाद भण्डारा,प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में पहँुचे श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।