International Women's Day: नक्सलियों से लड़ रही हैं 8 महीने की गर्भवती कमांडर सुनैना पटेल
International Women's Day: नक्सलियों से लड़ रही हैं 8 महीने की गर्भवती कमांडर सुनैना पटेल
डिजिटल डेस्क, रायपुर। आज पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी अपने-अपने अंदाज में महिलाओं के प्रति सम्मान जता रहे हैं। दुनिया में कई महिलाएं है जो प्रत्येक क्षेत्र में सबसे आगे हैं और लोगों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। ऐसे ही एक महिला है सुनैना पटेल (Sunaina Patel) जो सुरक्षाकर्मी है और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) में तैनात है। खास बात यह है कि सुनैना 8 महीने की गर्भवती है और नक्सलियों के गढ़ दंतेवाड़ा में बिना डरे काम कर रही हैं।
सुनैना जब दो महीने की गर्भवती थी तब उन्होंने जॉइन किया था। उन्होंने कहा कि मैंने कभी अपने काम से मना नहीं किया। जो काम मिलता है उसको पूरी ईमानदारी से करती हूं।
सुनैना पटेल दंतेवाड़ा में नक्सलियों से लड़ने के लिए बने डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (District Reserve Guard) में तैनात है। वह आठ महीने की गर्भवती होने के बाद भी घने जंगलों में प्रटोलिंग करती हैं। इस दौरान सुनैना पीठ पर भारी भरकम बैग और राइफल भी उठाती हैं।