अंतरराष्ट्रीय: चीनी उपप्रधान मंत्री ने अमेरिकी सिटी ग्रुप के सीईओ से मुलाकात की

चीनी उपप्रधान मंत्री हे लीफंग ने गुरुवार की रात पेइचिंग में अमेरिकी सिटी ग्रुप की प्रमुख कार्याकारी अधिकारी जेन फ्रेस्टर से मुलाकात की। हे ने बताया कि चीन वित्तीय व्यवस्था का सुधार और गहरा रहा है और वित्त उद्योग के उच्च स्तरीय दोतरफा खुलेपन का निरंतर विस्तार कर रहा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 12:09 GMT

बीजिंग, 22 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी उपप्रधान मंत्री हे लीफंग ने गुरुवार की रात पेइचिंग में अमेरिकी सिटी ग्रुप की प्रमुख कार्याकारी अधिकारी जेन फ्रेस्टर से मुलाकात की। हे ने बताया कि चीन वित्तीय व्यवस्था का सुधार और गहरा रहा है और वित्त उद्योग के उच्च स्तरीय दोतरफा खुलेपन का निरंतर विस्तार कर रहा है।

हे ने कहा कि चीन सिटी ग्रुप समेत अधिकतर विदेशी वित्तीय संस्थाओं और लंबी अवधि वाली पूंजी का देश में निवेश करने और एक साथ चीन के वित्तीय बाजार के निर्माण में भाग लेकर विकास का मौका साझा करने का स्वागत करता है।

फ्रेस्टर ने कहा कि सिटी ग्रुप चीनी अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजार के विकास भविष्य के लिए आशावान है। चीनी बाजार की और खोजकर अमेरिका चीन, आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाने और विश्व अर्थव्यवस्था के स्वस्थ विकास के लिए योगदान देने को तैयार है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News