शिवसेना के प्रदेश प्रमुख ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
पन्ना शिवसेना के प्रदेश प्रमुख ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
डिजिटल डेस्क,पन्ना। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख सुनील शर्मा का आज पन्ना पहँुचने पर जिला प्रमुख शिवसेना विजय सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम उपरांत श्री शर्मा द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें उनके द्वारा २६ अप्रैल को विभिन्न मुद्दों को लेकर भोपाल में शिवसेना द्वारा आयोजित जनआक्रोश रैली एवं राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे जाने के संबंध में आयोजित कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई तथा जिले में अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि शिवसेना मध्यप्रदेश की सभी २३० विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेगी। शिवसेना के नवनियुक्त पन्ना जिला प्रमुख विजय सोनी द्वारा कहा गया कि जिले में जल्द ही कार्यकारणी का गठन करेंगे तथा भोपाल कार्यक्रम में पन्ना से सेैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भोपाल पहँुचेगे। आयोजित बैठक में शिवसेना प्रमुख ने कहा कि मध्यप्रदेश की गोचर भूमि में जो कब्जा भू-माफियाओं द्वारा किया गया उसको मुक्त करायेंगे। उन्होंने कहा कि जन आक्रोश रैली में पार्टी के राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे। विशाल रैली के माध्यम से २१ सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपा जायेगा। शिवसेना प्रदेश प्रमुख द्वारा आयोजित बैठक में प्रदेश उपराज्य प्रमुख प्रदीप भाऊसर, किसान सेना के प्रदेश प्रमुख रजेश गिरी, सागर संभाग प्रमुख पवन सोनी, नववियुक्त सागर संभाग उप प्रमुख अरूण शुक्ला, संभाग प्रभारी राहुल साहू, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पप्पू चौहान सहित देवकान्त शुक्ला आदि शामिल रहे।