सिमरिया पुलिस ने अनाज चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
पन्ना सिमरिया पुलिस ने अनाज चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,पन्ना। सिमरिया कृषि उपज मण्डी से दिनांक १८ व १९ अप्रैल की दरम्यिानी रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चने एवं मसूर से भरी बोरियां चोरी कर ली गईं थीं। इस संबध में थाना सिमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार द्वारा मामला पंजीबद्ध कर चोरी की घटना के संबध में पुलिस अधीक्षक व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके बारे में जानकारी एकत्रित की गई और मुखबिर की पुख्ता सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर उससे कडाई से पूंछतांछ की गई। जिस पर आरोपी जगतराम पटेल पिता कल्लू पटेल उम्र १८ वर्ष निवासी ग्राम निवारी थाना सिमरिया ने उक्त चोरी की वारदात को कबूल किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताये अनुसार उसके कब्जे से चोरी गया करीब 15 हजार रूपये का गेंहू व चना जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक बी.एल. पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अश्वनी सिंह एवं आरक्षक श्याम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।