साढ़े तीन लाख का टैक्स न भरने पर दुकान कर दी सील

कार्रवाई साढ़े तीन लाख का टैक्स न भरने पर दुकान कर दी सील

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-25 09:15 GMT
साढ़े तीन लाख का टैक्स न भरने पर दुकान कर दी सील

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर। महानगर पालिका ने कांजी व्यापार संकुल मार्केट स्थित दुकान क्र. 4 ए1038 पर किराया व टैक्स बकाया होने पर सील कर दी। मनपा ने टैक्स वसूली का विशेष अभियान चलाया है। बार-बार नोटिस देने के बावजूद टैक्स नहीं भरने वाले और टालमटोल करने वाले दुकानदारों की दुकानें सील करने की कार्रवाई चल रही है। मंगलवार 24 जनवरी को मनपा के टैक्स वसूली व जब्ती दस्ते ने कांजी व्यापार संकुल मार्केट स्थित दुकान को सील किया। दुकान क्र. 4ए1038 दुकान धारक स्वरूप मंगल प्रसाद मिश्रा के पास कुल 3,63,948 रुपए किराए के रूप में बकाया होने के कारण साथ ही संपत्ति धारक ने टैक्स भुगतान के संबंध में नकारात्मक प्रतिसाद देने से टैक्स वसूली व जब्ती टीम ने संपत्ति धारक की दुकान सील की। कार्रवाई मनपा आयुक्त विपीन पालीवाल के मार्गदर्शन में टैक्स विभाग प्रमुख अनिल घुले व उनकी टीम ने की है। 
 

Tags:    

Similar News