चलते-चलते धू-धू कर जल उठी शिवशाही बस
बाल-बाल बची जान चलते-चलते धू-धू कर जल उठी शिवशाही बस
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । यात्रा के लिए सुरक्षित तथा लाभदायक कही जानेवाली महामंडल की एसटी बस मंे यदि अचानक आग लग जाए तो यात्रियों में हड़कंप मचेगा ही। ऐसी ही एसटी महामंडल की चलती बस को आग लगने की घटना मंगलवार की सुबह साढ़े 11 बजे के दौरान होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर डिपो की शिवशाही बस क्रमांक एम.एच. 06.3645 सुबह 10 बजे यात्रियों को लेकर अहेरी की ओर निकली थी। इस दौरान बल्लारपुर तहसील के आमड़ी गांव के पास अचानक चलती बस के ड्राइवर की कैबिन से धुआं निकलता दिखाई दिया।
वाहन चालक अश्विन येलमुले ने समय सूचकता के साथ सड़क किनारे बस को रोककर तत्काल यात्रियों को बस से बाहर निकलने के लिए कहा। यात्री बस में आग लगने की बात सुनते ही दौड़ते हुए बस से बाहर निकले। यात्रियों के निकलते ही बस की कैबिन से आग निकलना शुरू हुआ। इस आग में बस मंे रखे गए अग्निशमक यंत्र भी जल गए। लेकिन लोगों ने अचानक आस-पास से पानी लाकर आग बुझायी। यदि बस में आग लगने की बात ड्राइवर को पता नहीं रहती तो, बड़ी हानि होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।
बताया जा रहा कि बस डिपो की अधिक बसों का केवल उपयोग हो रहा है, किंतु इसके मेंटनंस तथा रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बावजूद महामंडल द्वारा ज्यादातर बसों को माल वाहन में दौड़ाया जा रहा है। जिससे अन्य बसों पर फेरियों का बोझ आ गया है, जिससे ये बसें केवल दौड़ रहीं हैं लेकिन इसके मेंटनंस पर ध्यान नहीं देने की बात कही जा रही है। उक्त घटन की जानकारी कोठारी पुलिस को दी गई है।