413 नगरीय निकायों में बनी शिव वाटिकायें लगाये गए 52 हजार से अधिक पौधे
मध्यप्रदेश 413 नगरीय निकायों में बनी शिव वाटिकायें लगाये गए 52 हजार से अधिक पौधे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पर्यावरण प्रेमी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर जहां लाडली बहना योजना शुरू कर महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये देने की सौगात दी वहीं लाडली बहनों ने नगरीय निकायों में 52000 से अधिक पौधे लगाकर लाडले मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के 64वें जन्मदिन पर नगरीय निकायों को 23 हजार 360 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य दिया था. उन्होंने इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए सतत समीक्षा भी की थी. परिणाम स्वरूप नगरीय निकायों ने लक्ष्य से लगभग 2 गुना 52000 से अधिक पौधे लगाए. सभी नगरीय निकायों में शिव वाटिका बनाकर वहां पौधे लगाए गए.
मंत्री सिंह ने बताया है कि कुल 596 शिव वाटिका बनाई गई हैं. इनमें से भोपाल संभाग में 45, चंबल में 44, ग्वालियर में 63, इंदौर में 66, जबलपुर में 87, नर्मदापुरम में 19, रीवा में 80, सागर में 83, शहडोल में 28 और उज्जैन संभाग में 81 शिव वाटिका बनाई गई हैं. शिव वाटिकायों का कुल क्षेत्रफल 12 लाख 22 हजार 107 वर्ग मीटर है. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा है कि सभी नगरीय निकायों में लगाए गए पौधों की पेड़ बनने तक सुरक्षा सुनिश्चित करें.
समस्त 413 नगरीय निकायों द्वारा निर्मित शिव वाटिका में पौध-रोपण लाडली बहनों, गणमान्य नागरिक एवं आमजन द्वारा किया गया। भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, महापौर श्रीमती मालती राय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जम्बूरी मैदान के पास रिक्त स्थल पर नगर निगम द्वारा निर्मित शिव वाटिका में रूद्राक्ष, बेल, शमी, बरगद, पीपल, नीम आदि विभिन्न प्रजाति के 650 पौधे रोपित किये । नगरीय क्षेत्र इंदौर में सर्वाधिक 2150 पौधों का रोपण स्कीम नं. 71 के पास निर्मित शिव वाटिका एवं अन्य स्थानों पर किया गया। नगर निगम ग्वालियर में गौशाला एवं अन्य स्थानों पर 500 पौधों का रोपण किया गया. नगर निगम जबलपुर में शताब्दीपुरम् के पास शिव वाटिका का निर्माण कर 500 पौधे रोपित किये गए। प्रदेश की समस्त 413 नगरीय निकायों द्वारा निर्मित शिववाटिका में 52 हजार 272 पौधे लगाये गए हैं।