छत्रसाल महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा सेमीनार आयोजित   

पन्ना छत्रसाल महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा सेमीनार आयोजित   

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-13 05:46 GMT
छत्रसाल महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा सेमीनार आयोजित   

डिजिटल डेस्क,पन्ना। छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में अंग्रेजी विभाग द्वारा ११ अप्रैल को रविन्द्रनाथ टैगोर हयूमैनिस्टिक विजनश पर विभागीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार के प्रारंभ में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण तथा पूजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. राममोहन तिवारी द्वारा विषय वस्तु का संक्षिप्त परिचय कराते हुए बताया कि प्रत्येक मनुष्य के हदय में ईश्वर का वास होता है। जिन्होंने  मानवता का वास्तविक अध्ययन किया है। वहीं मानव है महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एच.एस.शर्मा ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए मानव सेवा को ही परमधर्म बताया है। सेमीनार में मुक्ति जैन, नंदिनी शर्मा, शिवानी नायक, अल्पना सोनी, स्पर्शी शर्मा वासू सोनी, हरभजन खटीक ने अपने विविध विषय पर शोध पत्रवाचन किया। सेमीनार का संचालन डॉ. अंकिता सोनी ने किया एवं आभार डॉ. गुलाबधर के द्वारा प्रस्तुत किया गया। सेमीनार में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.पी.एस. परमार, डॉ. एस.एस.राठौर की उपस्थिति रही तथा डॉ. पियूषा शर्मा ने सेमीनार में पूर्ण सहयोग किया। विभाग के छात्र-छात्राओं ने सेमीनार में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। 

Tags:    

Similar News