रेत तस्करी में लिप्त ट्रैक्टर जब्त

नाइट पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा रेत तस्करी में लिप्त ट्रैक्टर जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-21 08:09 GMT
रेत तस्करी में लिप्त ट्रैक्टर जब्त

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस(चंद्रपुर)। घुग्घुस से कुछ ही दूरी पर वड़ागांव में विदर्भ का छोटा पंढरपुर नाम से प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जो कि त्रिवेणी संगम के लिए भी जाना जाता है। संगम परिसर में रेत माफिया द्वारा रेत तस्करी की जाती है। मंगलवार, 18 अप्रैल को पुलिस पांढरकवड़ा के एटीएम व बौद्ध विहार परिसर में नाइट पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान एक आदमी पुलिस को देख भागने लगा। उसकी हरकत देख पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ा। पुलिस द्वारा पूछने पर पुलिस को ही गुमराह करने की कोशिश करने लगा। पुलिस द्वारा आसपास के परिसर में जांच करने पर एक ट्रैक्टर में अवैध रेत भरकर खेत में छुपा कर रखने की जानकारी मिली। घटना की जानकारी घुग्घुस पुलिस निरीक्षक आसीफ राजा शेख को देकर ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 34 एल 3273 व ट्रैक्टर चालक बाबाराव देवराव येनगूरे (48), अजय किशन वाटगोरे (34) को गिरफ्तार किया। ट्रैक्टर मालिक संदीप उपासे फरार होने की जानकारी है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 5 लाख 10 हजार का माल जब्त किया। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक आसिफ राजा शेख के नेतृत्व में पुलिस कर्मी मंगेश निरंजने, सचिन डोहे, विशाल हुड ने की।  
  

Tags:    

Similar News