आजादी का अमृत महोत्सव में स्कूल शिक्षा विभाग करेगा उत्साहपूर्वक भागीदारी!

अमृत महोत्सव आजादी का अमृत महोत्सव में स्कूल शिक्षा विभाग करेगा उत्साहपूर्वक भागीदारी!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-12 09:20 GMT
आजादी का अमृत महोत्सव में स्कूल शिक्षा विभाग करेगा उत्साहपूर्वक भागीदारी!

डिजिटल डेस्क | खण्डवा भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियाँ ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत श्रंखलाबद्ध रूप से आयोजित की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस जन-उत्सव में प्रदेश के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों, पालकों और शैक्षणिक स्टाफ की उत्साहपूर्वक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ राष्ट्रीय गौरव व स्वाभिमान से जुड़ा है। इसमें प्रदेश के समस्त शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त और अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों, पालको, शैक्षिक प्रशासकों और शैक्षणिक स्टाफ को विभिन्न गतिविधियों के संबंध में सूचित किया गया है। साथ ही अपील की गई है कि स्वयं के द्वारा रिकॉर्ड किए गए राष्ट्रगान को वेबसाइट https://rashtragaan.in/ पर अपलोड करें। इस गतिविधि में सहभागिता के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021 है।

Tags:    

Similar News