पहाडीखेरा निवासी रमेश गौतम का दुखद निधन
पन्ना पहाडीखेरा निवासी रमेश गौतम का दुखद निधन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पहाडीखेरा निवासी रमेश गौतम बडे बाबू उम्र ५२ वर्ष का ह्रदयगति रूक जाने से मंगलवार सुबह करीब ७ बजे नागौद ले जाते समय रास्ते में दुखद निधन हो गया। उनके निधन की खबर जैसे ही ग्राम व क्षेत्र के लोगों को लगी तो लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोडकर बैकुण्ड धाम प्रस्थान कर गए। उनकी तीन पुत्रियां, एक पुत्र व दो भाईयों वीरेन्द्र कुमार गौतम व अरविन्द कुमार गौतम हैं। उनके दुखद निधन पर लोगों ने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है कि ईश्वर मृत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। वहीं परिजनों ने बताया कि घर में जब अचानक तबीयत बिगडने के बाद उन्हें तत्कालिक उपचार पहाडीखेरा स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक नहीं होने से नहीं मिल पाया। पहाडीखेरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र जहां पर चिकित्सक पदस्थ नहीं हैं पहाडीखेरा से दर्जनों ग्राम जुडे हुए हैं जिसको देखते हुए पहाडीखेरा उपस्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन करते हुए यहां पर चिकित्सक पदस्थ किए जाने की मांग लोग लंबे समय से करते आ रहे हैं। इस संबध में क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री द्वारा दो वर्ष पूर्व पहाडीखेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खेाले जाने के संबध में लोगों को आश्वस्त किया गया था किंतु अभी तक इसके कोई नतीजे सामने नहीं आए हैं। लोगों का कहना है कि यदि पहाडीखेरा में सरकारी अस्पताल संचालित हो तथा उसमें डॉक्टर पदस्थ हों तो क्षेत्र में कई लोगों को त्वरित रूप से उपचार मिल सके और उनकी जान बच सके साथ ही साथ स्वास्थ्य सुविधायें मिलने से क्षेत्रवासी मरीजों को राहत मिलेगी।