राजनीति: संभल हिंसा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जारी किए 45 उपद्रवियों के पोस्टर

उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को स्थानीय मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा के मामले में पुलिस ने बुधवार को इसमें शामिल लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 45 उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-27 17:58 GMT

संभल, 27 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को स्थानीय मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा के मामले में पुलिस ने बुधवार को इसमें शामिल लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 45 उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए।

पोस्टर सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीरों के आधार पर जारी किए गए हैं। इन तस्वीरों में भीड़ को उकसाने वाले लोगों के साथ पुलिस और सर्वे की टीम पर पत्थर बरसाने वाले लोग दिख रहे हैं। पुलिस ने बहुत से उपद्रवियों का नाम और पता सार्वजनिक भी कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उपद्रव के दौरान हुई क्षति की भरपाई भी इन्ही उपद्रवियों से कराई जाएगी। सीसीटीवी की इन तस्वीरों में ये उपद्रवी मुंह पर कपड़ा बांधे अपने हाथों में पत्थर लिए नजर आ रहे हैं। कुछ पुलिस टीम और सर्वे के लिए गई टीम पर दनादन पत्थर बरसाते भी दिख रहे हैं।

इस मामले में संलिप्त तीन महिलाओं को बुधवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन महिलाओं पर उपद्रव में शामिल होने का आरोप है। शासन की तरफ से हिंसा में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश भी दिए जा चुके हैं।

अब तक मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरों से मिले वीडियो के आधार पर 100 से ज्यादा आरोपियों को चिह्नित किया जा चुका है, जिनमें से 27 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

एसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, "हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो"। हिंसा के संबंध में सामने आए वीडियो के आधार पर सभी उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने अब तक जितने भी आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से तीन ऐसे हैं, जिनकी आंखों में हरे रंग का लोशन लगा हुआ दिखा। इसे लगाने की पीछे की वजह पूछे जाने पर बताया गया कि इसे लगाने से आंसू गैस का असर बहुत कम पड़ता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News