वाड़ी नप सीईओ के कक्ष में हंगामा, 4 गिरफ्तार

सरकारी काम में दखलंदाजी वाड़ी नप सीईओ के कक्ष में हंगामा, 4 गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-18 04:39 GMT
वाड़ी नप सीईओ के कक्ष में हंगामा, 4 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी नगर परिषद सीईओ के कक्ष में सोमवार को दोपहर में महाराष्ट्र नवनिर्मान सेना (मनसे) के पदाधिकारी जबरन घुस आए और नारेबाजी करते हुए सीईओ के कक्ष में तोड़फोड़ की। हंगामे से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। घटना का पता चलते ही वाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और सरकारी काम में दखलंदाजी करने का मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

समस्या का समाधान नहीं होने से नाराज थे : दोपहर करीब डेढ़ बजे मनसे के स्थानीय पदाधिकारी दीपक ठाकरे, प्रीतम कामपल्लीवार, राजेश चौधरी, सोनू गोसावी आदि कार्यकर्ताओं के साथ वाड़ी नगर परिषद सीईओ विजय देशमुख से िमलने उनके कक्ष में गए । इन लोगों का कहना था कि, उन्होेंने कुछ दिन पहले परिसर में विकास काम करने के लिए नगर परिषद में ज्ञापन दिया था। उसके संबंध में वे पूछताछ करने सीईओ के पास गए थे, लेकिन समस्या का समाधान नही होने पर पदाधिकारी भड़क गए और उन्होंने सीईओ के कक्ष मंे तोड़फोड़ की। नारेबाजी करते हुए कुर्सियां उठाकर फेंकी। कक्ष में लगा सीसीटीवी कैमरे का माॅनिटर, दरवाजे के कांच फोड़ दिए। इससे कुछ समय के लिए नगर परिषद में तनाव का माहौल बना रहा। इस बीच घटना का पता चलते ही वाड़ी के वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप रायन्नावार सदल-बल मौके पर पहुंचे। इस मामले में लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर उन्हें िगरफ्तार िकया गया है। 
 

Tags:    

Similar News