सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कॉमर्शियल भवनों की खुद की पार्किंग व्यवस्था हो व्यवस्था नहीं करने पर होगी कार्यवाही दो पहिया वाहनों पर हेलमेट अनिवार्य!
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कॉमर्शियल भवनों की खुद की पार्किंग व्यवस्था हो व्यवस्था नहीं करने पर होगी कार्यवाही दो पहिया वाहनों पर हेलमेट अनिवार्य!
डिजिटल डेस्क | छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष छतरपुर में सम्पन्न सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि जिले के ऐसे काॅमर्शियल भवन जहां पार्किंग नहीं है और जिनके द्वारा अनाधिकृत रूप से सड़कों पर वाहन पार्किंग करते हुए यातायात व्यवस्था को बाधित किया जा रहा है उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, पूर्व मंत्री ललिता यादव सहित समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्य उपस्थित थे। सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने एक मत से छतरपुर शहर सहित जिले की यातायात व्यवस्था को आम लोगों के हित में बेहतर बनाने पर सार्थक चर्चा की और निर्णय लिए, जिसके तहत शहर में सड़क के किनारे निर्मित काॅमर्शियल भवन के संचालक को पार्किंग व्यवस्था स्वयं करनी होगी तथा यातायात को सुगम बनाने में सहयोग भी देना होगा।
यातायात बाधित करने तथा सड़कें जाम करने की दशा में ऐसे काॅमर्शियल संचालक के खिलाफ कार्यवाही होगी। इसी तरह सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि जिला चिकित्सालय के बाहर प्रायवेट एम्ब्युलेंस खड़े नहीं हों। इसके लिए एसडीएम, टीआई छतरपुर तथा सिविल सर्जन की समिति फैसले पर अमल करें। पूर्व निर्णय अनुसार शहर में दो पहिया वाहनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाए और सघन चैकिंग की जाए।
बस स्टैण्ड, फुब्बारा चैक स्थित नगर पालिका के सराय खाने स्थल का समुचित उपयोग करने के लिए स्थल निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया, तो सौरा बस स्टैण्ड के लिए जमीन के चिन्हांकन की कार्यवाही करने, शहर में जगह-जगह लगने वाले फल एवं सब्जी मण्डी बाजार को चिन्हित स्थान पर ही संचालित कराने, पन्ना रोड से रेल्वे रोड तक की पुलिया चैड़ीकरण के लिए एक तरफ से नया निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्णय लिया गया।
पार्किंग की व्यवस्था नहीं करने पर लायसेंस रद्ध होंगे छतरपुर शहर में शादी के वक्त पार्किंग व्यवस्था नहीं करने वाले मैरिज गार्डन संचालकों के लायसेंस रद्ध होंगे। ऐसे संचालकों द्वारा सड़कों पर वाहनों को खड़ा कराया जाकर यातायात को बाधित करना पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही हो। इसके रोकथाम के लिए एसडीएम, ट्राफिक टीआई और सीएमओ की समिति मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक में चर्चा कर सड़कों वाहन पार्किंग नहीं कराने के संबंध में लिखित में जानकारी लेंगे।