कृषि उपज मंडी चुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
28 को मतदान,29 को मतगणना कृषि उपज मंडी चुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
डिजिटल डेस्क, भंडारा। भंडारा जिले के तहत आनेवाले पांच कृषि उपज मंडियों के चुनावों का बिगुल बज चुका है। 28 अप्रैल को कृषि उपज मंडी के चुनाव होंगे तथा उसके दूसरे ही दिन चुनावों के परिणाम घोषित किए जायेंगे। इन चुनावों में भंडारा जिले के पूर्व तथा हाल ही में पद पर विराजमान सभी दिग्गजों ने कमर कस ली है। 21 अप्रैल को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न वितरित किए गए। कुछ स्थानों पर भाजपा, राकांपा व शिवसेना एकसाथ दिखायी दे रही हंै। जबकि कांग्रेस ने एकला चलो की भूमिका अपनायी है।
भंडारा जिले में पवनी, लाखनी, तुमसर, लाखांदुर तथा भंडारा कृषि उपज बाजार मंडी के चुनाव घोषित किए गए। 27 मार्च से 3 अप्रैल तक आवेदन पत्र दाखिल किए गए। उसके पश्चात 6 से 20 अप्रैल तक उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र पीछे लेने की अवधि दी गयी थी। 21 अप्रैल को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न वितरित किए गए जिससे अब कृषि उपज मंडियों में रणसंग्राम शुरू होगा। भंडारा के कृषि उपज बाजार मंडी में कांग्रेस समर्थित किसान सहकार पैनल पर चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा,शिवसेना और राकांपा समर्थित एकता पैनल चुनाव लड़ेंगे। पवनी में भी यही आलम है। कृषि उपज मंडी के चुनावों में भले ही पार्टी के चिह्नों पर चुनाव नहीं लड़े जाते फिर भी भंडारा जिले के पूर्व तथा विद्यमान सभी पदाधिकारी इन चुनावों में अपनी प्रतिष्ठा संभालने का प्रयास करने के लिए एड़ी चोटी का जाेर लगाते नजर आ रहे हंै।
इतने प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव : कृषि उपज मंडी के चुनाव में फिलहाल पवनी कृषि मंडी के लिए 37, भंडारा मंडी के लिए 36, लाखनी के लिए 39 और लाखांदुर के लिए 32 उम्मीदवार चुनावी प्रक्रिया में शामिल होंगे। 28 अप्रैल को बाजार मंडी के चुनाव संपन्न होंगे। 29 अप्रैल को चुनाव के परिणाम साझा किए जाएंगे। ऐसी जानकारी सहायक निबंधक कार्यालय द्वारा दी गई है।