स्पोर्ट्स स्टेडियम की जगह खाली कराने पहुंचे तोड़ूदस्ते का विरोध और हंगामा

नागपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की जगह खाली कराने पहुंचे तोड़ूदस्ते का विरोध और हंगामा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-04 06:56 GMT
स्पोर्ट्स स्टेडियम की जगह खाली कराने पहुंचे तोड़ूदस्ते का विरोध और हंगामा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उमरेड रोड स्थित मौजा हरपुर में नागपुर सुधार प्रन्यास द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रस्तावित किया गया है। इस जगह पर बड़े पैमाने पर झोपड़पट्टियों का अतिक्रमण होने से बुधवार को नासुप्र का तोड़ूदस्ते इसे खाली कराने पहुंचा। जगह खाली कराने पहुंचे तोड़ूदस्ते को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। कार्रवाई के दौरान लोगों ने तोड़ूदस्ते के अधिकारियों को घेरने की कोशिश की, इस दौरान गाली-गलौज करते हुए जमकर हंगामा मचाया गया। हालांकि सक्करदरा पुलिस का तगड़ा पुलिस बंदोबस्त होने से तोड़ूदस्ते ने विरोध के बीच 40 से 45 झोपड़ियों के अतिक्रमण का सफाया किया गया।

डटा रहा तोड़ूदस्ता : जगह खाली नहीं करने से अंतत: बुधवार को नासुप्र दल-बल के साथ पहुंचा और उक्त जगह का अतिक्रमण सफाया किया। कार्रवाई के इस दौरान भारी विरोध हुआ। लोगों ने हंगामा कर कार्रवाई रोकने की कोशिश की। लेकिन तोड़ूदस्ते ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। नासुप्र सभापति मनोजकुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में महाव्यवस्थापक अविनाश कातडे के निर्देश पर अधीक्षक अभियंता राजेश मेघराजानी, कार्यकारी अभियंता पंकज आंभोरकर, विभागीय अधिकारी धर्मेश चुटे, सहायक अभियंता विवेक डफरे, महेश चौधरी, विनोद खुलगे, रवि रामटेके, राधेश्याम बैगणे आदि ने कार्रवाई की। 

कई बार दिए नोटिस :नागपुर सुधार प्रन्यास ने उमरेड रोड स्थित मौजा हरपुर में श्यामबाग ले-आउट  की जगह पर वीसीए जैसा स्पोटर्स स्टेडियम प्रस्तावित किया गया है। हाल में नासुप्र बजट में इसकी घोषणा और राशि का प्रावधान किया गया। इस जगह पर काफी साल से अतिक्रमण है। खाली जगह होने से अनेक झोपड़पट्टियां यहां बस गई है। इससे पहले नासुप्र ने कई बार नोटिस देकर इसे खाली कराने का प्रयास किया। 2019, 2021 में अनेक बार नोटिस जारी कर जगह खाली कराने की कोशिश की गई। किन्तु नोटिस का कोई असर नहीं हुआ था। इससे परेशान नासुप्र ने पिछले वर्ष करीब 90 झोपड़पट्टियों को हटाकर जगह अतिक्रमण से मुक्त कराई थी। जगह खाली कराने के बाद वहां कम्पाउंड वॉल बनाई गई थी। इसके बाद भी लोगों ने अंदर घुसकर फिर कब्जा कर लिया था। हाल में एक बार फिर नोटिस जारी कर जगह खाली करने को कहा गया था। 
 

Tags:    

Similar News