राजनीति: 2025 में पूर्ण बहुमत से दिल्ली में बनेगी भाजपा की सरकार कुलजीत चहल

दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर स्तर पर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने रविवार को आईएएनएस से बातचीत की।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-17 13:16 GMT

नई दिल्ली, 17 नंवबर (आईएएनएस)। दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर स्तर पर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने रविवार को आईएएनएस से बातचीत की।

उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने शराब, भ्रष्टाचार और पानी से जुड़े घोटालों से दिल्ली को प्रदूषित कर दिया है। दिल्ली में प्रदूषण इतना गंभीर है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 450-500 के आसपास मंडरा रहा है। पिछले 10 वर्षों में केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने झूठे वादे करने और भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के अलावा कुछ नहीं किया है।

उन्‍होंने कहा, हमने कई बार दिल्ली सरकार से कहा कि हम आपके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल नदारद रहे। उन्होंने दिल्ली के लोगों को गंदगी में रहने के लिए मजबूर किया। आज दिल्ली की हवा इतनी ज्यादा प्रदूषित है कि बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। आंखों में जलन हो रही है और सांस लेना मुश्किल हो गया है। इसके लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं।

पंजाब में पराली जलाई जा रही है। लेकिन, दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी। क्योंकि, पंजाब में इनकी सरकार है। लेकिन कभी यही लोग दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब में पराली को जिम्मेदार मानते थे।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में काम नहीं किया। नई दिल्ली विधानसभा में काम नहीं किया है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों को इस जहरीली हवा से कब निजात दिलाएंगे। दिल्ली सरकार ने जिस तरह से भ्रष्टाचार किया है उसका जवाब दिल्ली की जनता साल 2025 के विधानसभा चुनाव में देगी।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा द‍िल्‍ली के प्रदूषण के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराने पर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने कहा है कि आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति आम आदमी पार्टी करती है। दिल्ली सरकार कुछ काम नहीं करती है, इसलिए इनके नेता आरोप लगाते हैं। मैं इतना कहना चाहता हूं दिल्ली की जनता की जान से खिलवाड़ मत कीजिए। हरियाणा में जनता ने भाजपा को जीत दिलाई, अब महाराष्ट्र और झारखंड में जीतेंगे। इसके बाद दिल्ली में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा पर उन्होंने कहा है कि वह कहते हैं कि बिजली के बिल माफ कर दिए जाएंगे। मैं पूछना चाहता हूं कि कहां से करेंगे। कई लोगों के बिल लाखों में आए हैं। यह दिल्ली के लोगों को स्वच्छ पानी देने का वादा करते थे। 500 स्कूल खोलने का वादा किया था। एक भी स्कूल नहीं खोला गया। 20 कॉलेज खोलने का वादा किया था। एक भी कॉलेज नहीं खोला गया। सिर्फ शराब के ठेके खोले गए।

केजरीवाल ने दिल्ली में मधुशाला खोली, बरसात के दिनों में डूबती दिल्ली का ताज दिलवाया। लोगों के घरों में स्वच्छ पानी की जगह गंदा पानी पहुंचाया। दिल्ली की जनता दिल्ली सरकार से त्रस्त हो चुकी है। जनता 2025 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News