स्व सहायता समूह की गतिविधियों की प्रमुख सचिव उद्यान ने की सराहना (खुशियों की दास्तां)!
स्व सहायता समूह की गतिविधियों की प्रमुख सचिव उद्यान ने की सराहना (खुशियों की दास्तां)!
डिजिटल डेस्क | उमरिया जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्व सहायता समूहों की गतिविधियों का प्रमुख सचिव उद्यान कल्पना श्रीवास्तव ने ग्राम डबरौहा में निरीक्षण किया तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की । ग्राम डबरौहा में रानी स्व सहायता समूह की 12 महिलाओं द्वारा उद्यान विभाग की नर्सरी में दो एकड़ क्षेत्र में मनरेगा मद से नर्सरी लगाई गई है। समूह की अध्यक्ष गुड्डी बाई ने बताया कि नर्सरी में एक लाख पौध तैयार किए गए है जिसमें नीम के तीन हजार, अमरूद के 30 हजार, नीबू के 20 हजार, अनार के 4 हजार, करंज के 8 हजार, जामुन के 5 हजार तथा जैविक बाडी के निर्माण हेतु 8 हजार पौध रोपित किए गए है।
ये पौध वर्षा काल में ग्राम पंचायतों द्वारा किए जाने वाले वृक्षारोपण हेतु विक्रय करने के साथ ही शेष पौध को समूह द्वारा खुले बाजार में बेचा जाएगा। प्रमुख सचिव उद्यानिकी ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की तथा उनसे नर्सरी कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।समूह की सचिव मालती बाई ने बताया कि नर्सरी लगाने हेतु आवश्यक संसाधन एवं महिलाओं की मजदूरी मनरेगा मद से दी जा रही है। समय समय पर उद्यानिकी एवं आजीविका मिशन तथा जिला पंचायत द्वारा मार्गदर्शन भी दिया जाता है। रानी स्व सहायता समूह के कार्य से प्रेरित होकर डबरौहा गांव की अन्य स्व सहायता समूहों की महिलाएं भी नर्सरी रोपण के लिए तैयार है।
प्रमुख सचिव द्वारा नर्सरी में अनुपयोगी जगह में उन्हें भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही मनरेगा मद से सिंचाई हेतु उमरार नदी में स्टाप डेम, निर्मल नीर तथा नर्सरी आने जाने के लिए मार्ग निर्माण की स्वीकृति देने की बात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कही। समूह की महिलाओ ने नर्सरी में आम की दशहरी एवं लंगड़ा प्रजाति के पौध एवं हल्दी की खेती प्रारंभ करनें की बात कही। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, सहायक संचालक उद्यानिकी रीवा एवं शहडोल संभाग, सहायक संचालक उद्यानिकी के पी शुक्ला, परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रदीप उपासने, आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक माधुरी शुक्ला, तृप्ती गर्ग, सहित विभागीय अमला उपस्थित रहे। प्रस्तुतकर्ता- गजेंद्र द्विवेदी