प्रधानमंत्री ने आयुष सेक्टर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर ध्यान देने को कहा
प्रधानमंत्री ने आयुष सेक्टर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर ध्यान देने को कहा
डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोरोना के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश के आयुष सेक्टर से संवाद स्थापित किया। वीडियो कॉलिंग के माध्यम से किए गए इस संवाद में नागपुर के एक डॉक्टर सहित दो लोगों ने हिस्सा लिया और अपने सुझाव दिए। इस चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने घर की किचन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चीजों का उपयोग बढ़ाने को कहा। शनिवार को सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक यह चर्चा हुई।
जानकारी के अनुसार भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद के अध्यक्ष जयन्त देवपुजारी और आयुष वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव विजय शर्मा से शनिवार को प्रधानमंत्री ने संवाद स्थापित किया जिसमें आयुष सेक्टर के देश के प्रमुख लोग भी शामिल थे। इस दौरान घर की किचन में सहज रूप से उपलब्ध रहने वाली सौंठ, काली मिर्च, हल्दी, अदरक, गिलोह, अश्वगंधा आदि रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ाने वाली चीजों का प्रचार-प्रसार हो किया जाए। दिन में 15 मिनट योग करें जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और योग को सीधने के लिए एप का उपयोग करें।
शहर से दी सलाह
शहर से डॉ.देवपुजारी ने अलग-अलग स्टेज में उपचार के विषय में सलाह दी। बचाव के बारे में, अस्पताल में भर्ती मरीजों के उपचार के बारे में, अतिदक्षता विभाग में उपचार के लिए प्रोटोकॉल का सुझाव दिया।
प्रधानमंत्री ने इन बिन्दुओं पर भी किया फोकस
- आयुष के चिकित्सक अपने स्तर पर कार्यक्रम बनाकर जागरुकता करें।
- मरीज के उपचार के िलए टेली मेडिसिन को माध्यम बनाकर फोन, वीडियो कॉलिंग, व्हाट्सअप का उपयोग करें।
- क्रोनिक या लंबी बीमारी वाले मरीजों को ज्यादा समय के लिए दवाएं दें जिससे उन्हें बार-बार ना आना पड़े।
- अफवाहों को फैलने से रोकें और लोगों को सही जानकारी उपलब्ध करवाएं।
- आयुष, यूनानी और सिद्धा को आगे आने का आग्रह किया।
- प्रैक्टिशनर 30 मार्च तक अपना रिसर्च प्रस्तुत करें।