सारंग मंदिर में प्राकट्य पर्व का आयोजन
पन्ना सारंग मंदिर में प्राकट्य पर्व का आयोजन
डिजिटल डेस्क,पन्ना। संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से श्री रामनवमी पर्व पर 30 मार्च की संध्या पर सारंग मंदिर प्रांगण में प्राकट्य पर्व आयोजित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रामनवमी पर आयोजित भगवान श्रीराम पर केन्द्रित कलाकारों की विविध कला प्रस्तुतियों को दर्शकों द्वारा सराहा गया। अतिथियों ने प्राकट्य पर्व पर प्रस्तुतियों के लिए पहुंचे कलाकारों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में दिल्लीए भोपाल एवं उज्जैन के कलाकारों की प्रस्तुतियों ने समा बांधा और दर्शकों ने ताली बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। दिल्ली की अनु सिन्हा एवं साथी कलाकारों द्वारा कथक शैली में नृत्य नाटिका ष्रामकथाष्ए भोपाल के विकास सिरमोलिया एवं ग्रुप कलाकारों द्वारा भजन गायन तथा उज्जैन के शर्मा बंधुओं द्वारा श्रीराम भजन की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं गई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि रामनवमी के पावन अवसर पर पावन धरा सारंगधाम में प्राकट्य पर्व का यह निरंतर दूसरा वर्ष है। शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि पर प्रत्येक दिवस का विशेष महत्व है। संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से लोगों को भगवान राम के चरित्र और अन्य पहलुओं से अवगत कराने के लिए आयोजित यह अनूठा कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि संस्कृति के संरक्षण के लिए राम पथ गमन क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। यह लोगों की आस्था का केन्द्र भी है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से नई पीढी में भी उत्साह के साथ-साथ स्वस्थ्य समाज का निर्माण भी होगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सारंग मंदिर परिसर में साधु संत के रूकने के लिए 10 लाख रूपए की लागत से रैनबसेरा स्वीकृत किया गया है। यहां अन्य विकास के कार्य भी कराए जाएंगे। पन्ना से पहाडीखेरा तक 38 किलोमीटर लम्बाई की सडक का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 45 करोड रूपए की लागत से बनने वाली सडक से क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा अजयगढ में 220 केव्ही के विद्युत सबस्टेशन का निर्माण भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पन्ना में कृषि महाविद्यालय के प्रारंभ होने से विद्यार्थियों और किसानों को नए अवसर मिलेंगे। आगामी दिनों में महाविद्यालय के लिए स्वीकृत पदों पर भर्ती की जाएगी। जनकपुर में कॉलेज का नया भवन भी बनेगा। पेयजल सहित किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, नपाध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, रविराज यादव, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, जयप्रकाश चतुर्वेदी, वृन्दावन पटेल, धीरू वाजपेयी सहित ग्राम पंचायत सरपंच, अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बडी संख्या में स्थानीयजन व दर्शक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह परिहार एवं आभार प्रदर्शन अशोक चतुर्वेदी द्वारा किया गया।