पीएम-किसान योजना: महाराष्ट्र के 99,44,150 किसान हैं पात्र
3,83,442 किसान भरते हैं आय कर पीएम-किसान योजना: महाराष्ट्र के 99,44,150 किसान हैं पात्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 11.5 करोड़ किसानों के खातों में 2.24 लाख करोड़ रूपये भेजे गए हैं। महाराष्ट्र के 99,44,150 किसानों को पीएम-किसान के तहत मदद मिल रही है। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि हमारी कोशिश है कि कोई भी पात्र किसान किस्त पाने से वंचित न रहे। उन्होंने साफ किया कि किसान सम्मान निधि के तहत राशि बढ़ाने का फिलहाल कोई प्र्रस्ताव नहीं है। बता दें कि केन्द्र सरकार पात्र किसानों को हर साल 6,000 रूपये की आर्थिक मदद देती है। कृषि मंत्री ने माना कि उचित सत्यापन और मान्यीकरण के बाद लाभ केवल लक्षित लाभार्थियों को निधि अंतरित की जाती है। समय-समय पर किसानों के पात्रता की जांच की जाती है। उन्होंने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि पीएम किसान पोर्टल द्वारा अपलोड और सत्यापित किए गए आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र में इस समय इस योजना के लिए 99,44,150 किसान पात्र हैं। जांच के दौरान आय कर विभाग को पता चला है कि महाराष्ट्र के 3,83,442 किसान आयकर देते हैं। स्पष्ट है कि आय कर देने वाले ये किसान पीएम किसान योजना के लाभ से वंचित होंगे।