भिसी कान्पा बस सेवा बंद होने से यात्री परेशान 

शुरू करने सौंपा ज्ञापन भिसी कान्पा बस सेवा बंद होने से यात्री परेशान 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-03 09:14 GMT
भिसी कान्पा बस सेवा बंद होने से यात्री परेशान 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  कोरोना से पहले भिसी से कान्पा जनता बस यात्राएं चल रही थीं, लेकिन कोरोना के दौरान बस सेवा बंद कर दी गईं। कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद भी भिसी कान्पा जनता बस यात्रा शुरू नहीं होने से यात्रियों और विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा युवा नेता व चिचाला (शास्त्री) सरपंच अरविंद राउत ने बस डिपो प्रबंधक व विधायक बंटी भांगड़िया को दिए ज्ञापन में भिसी से कान्या तक जनता बस यात्रा शुरू करने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि भिसी से कान्पा जाने वाली सड़क पर पुयारडांड, गढ़पिपरी, आंबोली चौरस्ता, लावारी, अंबोली, शंकरपुर गांव हैं। इस गांव के निवासियों को भिसी, शंकरपुर के बाजार जाना पड़ता है, जबकि छात्रों को भिसी शंकरपुर के स्कूल में पढ़ने के लिए आना पड़ता है। कोरोना से पहले इस रूट पर जनता बसें चलती थीं, लिहाजा यात्रियों और विद्यार्थियों को सहूलियत हुई थी, लेकिन कोरोना से बस सेवा बंद कर दी गई। हालांकि बस सेवाएं शुरू हो गई हैं, मगर भिसी से कान्या जनता बस यात्राएं शुरू नहीं हुई हैं। इसका खामियाजा यात्रियों व विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। भाजपा युवा नेता व सरपंच अरविंद राउत ने बस डिपो प्रबंधक व विधायक बंटी भांगड़िया को दिए बयान में भिसी से कान्पा तक सार्वजनिक बस यात्रा शुरू करने की मांग की है।

Tags:    

Similar News