एक तरफा प्रेम, युवती को मोबाइल पर मैसेज कर बना रहा था शादी का दबाव

छिंदवाड़ा एक तरफा प्रेम, युवती को मोबाइल पर मैसेज कर बना रहा था शादी का दबाव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-18 12:36 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा/परासिया। एक तरफा प्रेम कर युवती को शादी के लिए परेशान करना एक सिरफिरे को मंहगा पड़ गया। पहले से शादीशुदा आरोपी युवक मोबाइल पर मैसेज कर युवती को लम्बे समय से परेशान कर रहा था। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने जुन्नारदेव के युवक को पकडक़र जेल भेज दिया है।   चांदामेटा थाना क्षेत्र की युवती से परिचय और मेलजोल को जुन्नारदेव निवासी ३२ वर्षीय समीर जाना पिता तपन बंगाली प्रेम समझ बैठा। समीर पहले से शादीशुदा है, हालांकि लम्बे समय से पत्नी उसके साथ नहीं रह रही है। समीर मोबाइल पर लगातार मैसेज कर युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। इससे परेशान युवती ने समीर के खिलाफ शिकायत की थी। जांच के बाद पुलिस ने समीर के खिलाफ धारा 354डी-1-1, 354डी- 1-2, 509, आईटी एक्ट की धारा 67, एससी-एसटी एक्ट की धारा 3-1, डब्ल्यू-1, 3-2- वीए के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News