राजनीति: राजस्थान के रामगढ़ में मतगणना जारी, 800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

राजस्थान के अलवर जिले में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में मतगणना हो रही है, जहां कुल 22 राउंड में वोटों की गिनती पूरी की जाएगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-23 05:14 GMT

अलवर, 23 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के अलवर जिले में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में मतगणना हो रही है, जहां कुल 22 राउंड में वोटों की गिनती पूरी की जाएगी।

अलवर जिले की कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने बताया कि मतगणना का सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ। पहले चरण में पोस्टल बैलेट की गिनती की गई़। उसके बाद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से मतगणना की जा रही है।

कलेक्टर ने यह भी बताया कि मतगणना की प्रक्रिया निर्धारित समय पर शुरू हो गई है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए हैं। अलवर जिला प्रशासन ने तीन अलग-अलग गेट बनाए हैं, जहां से संबंधित लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। एक गेट से मीडिया को प्रवेश मिलेगा, दूसरे गेट से विभागीय अधिकारी प्रवेश करेंगे और तीसरे गेट से प्रत्याशी तथा बूथ एजेंट्स की एंट्री होगी। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी के अनुसार ही प्रवेश मिले और कोई गड़बड़ी न हो।

उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षा के लिहाज से 800 से अधिक पुलिस कर्मियों का तैनाती की गई है। इसके अलावा, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को ईवीएम मशीनों को लाने और ले जाने के लिए विशेष रूप से तैनात किया गया है। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की निगरानी की जा सके और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News