राष्ट्रीय: वोट जिहाद के विरुद्ध धर्मयुद्ध एक विजयी दौड़ है किरीट सोमैया

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजों का ऐलान आज ( 23 नवंबर ) होगा। मतों की गणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में महायुति की सरकार बहुमत के आंकड़ों तक पहुंचती दिख रही है। खबर लिखे जाने तक महायुति के पक्ष में 211 और महाविकास अघाड़ी के पक्ष में 68 सीट जाती हुई दिख रही थीं, तो इस तरह से शुरुआती रुझानों में देखे तो प्रदेश में महायुति की सरकार स्पष्ट रूप से बनती हुई नजर आ रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-23 05:38 GMT

मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजों का ऐलान आज ( 23 नवंबर ) होगा। मतों की गणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में महायुति की सरकार बहुमत के आंकड़ों तक पहुंचती दिख रही है। खबर लिखे जाने तक महायुति के पक्ष में 211 और महाविकास अघाड़ी के पक्ष में 68 सीट जाती हुई दिख रही थीं, तो इस तरह से शुरुआती रुझानों में देखे तो प्रदेश में महायुति की सरकार स्पष्ट रूप से बनती हुई नजर आ रही है।

रुझानों से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, “कल महाराष्ट्र, वोट जिहाद के विरुद्ध धर्मयुद्ध एक विजयी दौड़ है।”

उन्होंने पोस्ट पर नजर डालने से यह साफ जाहिर हो रहा है कि उन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव को वोट जिहाद की लड़ाई बताई है। इसके साथ ही उन्होंने महायुति की जीत को जिहाद की हार के रूप में रेखांकित करने का प्रयास किया है।

वहीं, संजय राउत ने महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है। शिंदे गुट के सभी विधायक आखिर चुनाव कैसे जीत सकते हैं। यह जनता का फैसला नहीं हो सकता है। मौजूदा राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी मशीनरी को अपने कब्जे में किया गया है। खैर, कुछ ही देर में पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए थे। चुनाव प्रचार के दौरान महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ही गठबंधनों के नेताओं ने अपनी-अपनी तरफ से जीत के दावे किए थे। लेकिन, आज चुनावी नतीजों के दिन प्रदेश की पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News