युवक की ताबडतोड फायरिंग में एक की मौत, सात घायल
पन्ना युवक की ताबडतोड फायरिंग में एक की मौत, सात घायल
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदुआ में खेत में भैंस चराने को लेकर हुए मामूली विवाद से गुस्साए युवक द्वारा बंदूक से की गई ताबडतोड फायरिंग में एक ५५ वर्षीय अधेड पूरन सिंह यादव पिता बुद्ध सिंह यादव निवासी ग्राम पटी थाना कोतवाली पन्ना की मौत हो गई। वहीं युवक द्वारा की गई फायरिंग में सात लोग जिनमें दो बच्चे शामिल हैं के गोली लगने से घायल होने की जानकारी सामने आई है। घायलों को जिला अस्पताल पन्ना से मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। शुक्रवार दिनांक ३१ मार्च को घटित हुई घटना के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी युवक राहुल वाजपेयी पिता मुन्ना वाजपेयी उम्र ३५ वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसमें आरोपी राहुल वाजपेयी निवासी ग्राम हरदुआ अपने गांव से एक किमी दूर स्थित अपने खेत गया था जहां पर उसने खेत में भैंसों को फसल चरते हुए देखा उसी दौरान मृतक पूरन सिंह यादव का २० वर्षीय पुत्र भरत यादव वहां पहुंचा जिसे देखकर खेत मेें भैंसों से फसल चराने को लेकर वाद-विवाद हुआ और आरोपी युवक ने इसी दौरान भरत यादव के ऊपर बंदूक से गोली चला दी जिससे घायल होकर वह गिर गया। इसके बाद आरोपी युवक हरदुआ स्थित अपने घर वहां से भागकर आ गया।
खेत में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल भरत यादव को उसके पिता तथा अन्य परिजन खाट पर रखकर आरोपी के घर समीप ही पहुंचे थे कि इसी दौरान उन्हें देखकर आरोपी द्वारा अपने घर की छत पर चढकर ताबडतोड फायरिंग शुरू कर दी। जिससे पूरन यादव की गोली लगने से मौत हो गई वहीं आनंद सिंह यादव पिता पदम सिंह यादव उम्र ३२ वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ, संजीत यादव पिता पदम यादव उम्र ३५ वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ, प्रताप सिंह यादव पिता मूरत सिंह यादव उम्र ५२ वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ, राघवेन्द्र यादव पिता जवाहर सिंह यादव उम्र ११ वर्ष निवावी ग्राम हरदुआ, जीतेन्द्र यादव पिता लखन सिंह यादव उम्र २५ वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ, जीतेन्द्र सिंह यादव पिता सावन सिंह यादव उम्र १० वर्ष निवासी ग्राम पटी घायल हो गए।
इनका कहना है
घटना हुई थी एक आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०७, ३०२, ३४ का मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण की विवेचना की जा रही है प्रकरण में यदि अन्य किसी के घटना में संलिप्त होने के तथ्य निकलकर सामने आयेंगे तो उसमें वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में संबधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
अरूण कुमार सोनी
नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना