नया जीवन मिलने पर 75 वर्षीय भेरूसिंह चौहान डॉक्टर्स का हर पल करते हैं शुक्रिया "डॉक्टर्स डे स्टोरी"!
नया जीवन मिलने पर 75 वर्षीय भेरूसिंह चौहान डॉक्टर्स का हर पल करते हैं शुक्रिया "डॉक्टर्स डे स्टोरी"!
डिजिटल डेस्क | अलिराजपुर 75 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक श्री भेरूसिंह चौहान कुछ दिनों पहले कोरोना से जंग जीत कर आए। 15 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहें। वे बताते है चिकित्सकों और स्टॉफ ने उन्हें नया जीवन दिया है। वे सभी चिकित्सकों का हृदय से आभार मानते हुए उनको आर्षीवाद देते है। वे कहते है मुझ सहित बडी संख्या में कोरोना पीडितों को चिकित्सकों एवं स्टॉफ ने नया जीवन दिया है। मरीज के साथ-साथ कोरोना से जंग जीतने में डॉक्टर्स का भी बड़ा ही अमूल्य योगदान है।
कोरेाना से पीडित हुए लोग आज सलामत अपने परिवारों के साथ हंस खेल रहे हैं। तो इसमें डाक्टर्स की बड़ी भूमिका है। 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे पर हर एक मरीज नया जीवन मिलने पर अपने डॉक्टर्स को याद कर रहा है। श्री चौहान पूरे 15 दिनों तक अस्पताल में डॉक्टर्स की नजरों के सामने रहें। वे बताते है डॉक्टरों ने जो हौसला, हिम्मत और स्वास्थ्य का डोज दिया। उसी के भरोसे आज वो अपने परिवार के बीच मौजूद है। उन्होंने डॉ. केसी गुप्ता, डॉ. संतोष सोलंकी, डॉ. भावेष शाह, डॉ. संतोष सहारिया, डॉ. प्रिती बघेल सहित पूरे अस्पताल स्टॉफ को डॉक्टर्स डे पर धन्यवाद दिया।