सरकार के खिलाफ शिक्षकेतर कर्मचारी संगठन करेगा आंदोलन

चंद्रपुर सरकार के खिलाफ शिक्षकेतर कर्मचारी संगठन करेगा आंदोलन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-01 09:25 GMT
सरकार के खिलाफ शिक्षकेतर कर्मचारी संगठन करेगा आंदोलन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  पिछले चार वर्ष से विविध मांगों की ओर सरकार का ध्यानाकर्षण करने महाराष्ट्र राज्य विद्यापीठ व महाविद्यालयीन सेवक कृति समिति के रिपोर्ट अनुसार महाराष्ट्र राज्य महाविद्यालयीन शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने आंदोलन की चेतावनी दी। महासंघ के अध्यक्ष आर.जे. बढे तथा सहसचिव डाॅ.आर.बी.सिंह के निर्देश पर चंद्रपुर गड़चिरोली जिला महाविद्यालयीन शिक्षकेतर कर्मचारी संगठन की सभा गोंडवाना विद्यापीठ गड़चिरोली में हुई। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रशांत रंदई की अध्यक्षता में संगठन के महासचिव अरूण जुनघरे, कार्याध्यक्ष लोमेश दरडे, कोषाध्यक्ष शशीकांत माडे, गजानन काले, विनोद चोपावार, राममोहन ब्राडीया, विशाल गौरकार, हुमेश काशीवार, राजेश्वर कायरकर, चंद्रकांत खोके, रूपेश चिचोंले, प्रशांत आगलावे, सुधाकर खरकाटे सहित संगठन के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभा की चर्चा अनुसार विद्यापीठ व महाविद्यालयीन सेवक कृति समिति के रिपोर्ट अनुसार चंद्रपुर गड़चिरोली जिला महाविद्यालयीन शिक्षकेतर कर्मचारी संगठन ने आंदोलन का निर्णय लिया। इसके तहत 2 फरवरी को परीक्षा के कामकाज का बहिष्कार किया जाएगा। 14 फरवरी को प्रदर्शन, 15 फरवरी को काला फिता लगाकर कार्यालयीन कामकाज तथा 16 फरवरी को एक दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। सरकार ने संगठन की मांगों की पूर्ति नहीं की तो 20 फरवरी से राज्य के सभी अकृषि विद्यापीठ व संबंधित महाविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा बेमियादी अनशन करने की चेतावनी दी गई। 
---

Tags:    

Similar News