घायल दो यात्रियों को सतना हवाई पट्टी से एयर एंबुलेंस से किया गया एयर लिफ्ट

सीधी बस हादसा घायल दो यात्रियों को सतना हवाई पट्टी से एयर एंबुलेंस से किया गया एयर लिफ्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-25 13:01 GMT
घायल दो यात्रियों को सतना हवाई पट्टी से एयर एंबुलेंस से किया गया एयर लिफ्ट

डिजिटल डेस्क, सतना। सतना में आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ से लौट रही बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए लोगों में से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया। इन घायलों में एक मोहनिया सीधी का पटवारी प्रदीप पटेल है जबकि दूसरी घायल महिला का नाम विमला कोल है। गौरलतब है कि सतना में 24 फरवरी को शबरी माता की जन्म जयंती पर कोल जनजाति महाकुंभ का आयोजन किया गया था जिसमें देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की थी। शाह के अलावा कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वन मंत्री विजय शाह, राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सांसद गणेश सिंह समेत कई नेता शामिल हुए थे। आयोजन में कोल जजाति समाज के करीब 1 लाख को लाने-ले जाने के लिए 1670 बसों का इंतजाम किया गया था। 

कार्यक्रम के बाद जब कोल समाज के लोग अपने-अपने गांवों के लिए लौट रहे थे कि रीवा के आगे मोहनिया टनल के पास एक हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 13 लोगों की मौत हो गई और 50 के करीब घायल हो गए। हादसे की खबर लगते ही सतना प्रवास पर रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयं रात में घटनास्थल पहुंच गए थे। रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में उपचाररत मरीजों का कुशलक्षेम पूछने के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे। सीएम ने निर्देश दिए थे कि अगर किसी गंभीर घायल को बाहर भेजना पड़े तो सरकार उसके लिए भी पूरी तरह से तैयार है। इसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने दो लोगों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजने का फैसला लिया। 2 घायलों को रीवा से सतना एयरस्ट्रिप भेजा गया जहां से दो अलग-अलग एयर एम्बुलेंस के जरिए उपचार के लिए दिल्ली के लिए रवाना किया गया।  

Tags:    

Similar News