मंत्री डहरिया और चंंद्राकर को सिखों ने घेरा , दोनों को मांगनी पड़ी माफी

छत्तीसगढ़ सरकार मंत्री डहरिया और चंंद्राकर को सिखों ने घेरा , दोनों को मांगनी पड़ी माफी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-03 14:36 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्रवाई के बीच मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी से नाराज सिख समुदाय के लोगों ने मंत्री शिव डहरिया और अजय चंद्राकर के घर के बाहर धरना दे दिया। नारेबाजी के बीच हालात इस कदर बिगडऩे लगे कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। दरअसल, कुलदीप जुनेजा वृक्षारोपण को लेकर सवाल कर रहे थे। मंत्री अकबर जवाब दे रहे थे। इस बीच पक्ष और विपक्ष के नेता शोर करने लगे। मंत्री अजय चंद्राकर ने जुनेजा के सवाल पूछने के दौरान सरदार कहा...तभी सरदार शब्द के साथ कुछ आपत्तिजनक बातें मंत्री शिव डहरिया ने मजाकिया लहजें में कह दीं।

सिख समुदाय के लोगों ने इसके बाद सदन की कार्यवाही का वीडियो देखा। शाम होते ही तेलीबांधा गुरुद्वारा प्रबंध समिति के साथ सिख समुदाय के लोग शिव डहरिया और अजय चंद्राकर के बंगले के बाहर जा पहुंचे। पहले वे अजय चंद्राकर के घर गए। चंद्राकर ने बाहर आकर सभी से मुलाकात की और बताया कि आपत्तिजनक शब्द मंत्री डहरिया ने कहे हैं, फिर भी मैं माफी मांगता हूं। उन्होंने लिखित में खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी। इसके बाद सभी लोग मंत्री शिव डहरिया के घर पहुंचे औरं धरना देकर जमकर नारेबाजी की। खबर मिलते ही विधायक कुलदीप जुनेजा भी पहुंच गए और मामला शांत कराने लगे। मगर लोग नहीं मानें। बाद में मंत्री डहरिया ने माफी नामा लिखकर सभी से माफी मांगी।

Tags:    

Similar News