समलैगिंग मामले को लेकर सौंपा ज्ञापन
पन्ना समलैगिंग मामले को लेकर सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। समलैगिंगता संबधों को लेकर वैधानिक मान्यता देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर भारतीय संस्कृति रक्षा मंच द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता समलैगिंग संबधों को नकारती है। भारतीय संस्कृति में पुरूष और पुरूष से तथा महिला के महिला से संबधों को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि देश में ऐसा कोई भी कानून लागू नहीं किया जाना चाहिए जिससे समलैगिंग संबधों को बढावा मिले। ज्ञापन सौंपने वालों में एडवोकेट विनोद तिवारी, जगदीश प्रसाद जडिया, दिनेश दुबे, मोना शर्मा, डॉ. राकेश सोनी, भगवानदास, बीरन यादव, संदीप साहू, दुर्गेश शिवहरे, मोहित बरूद, अल्पेश शर्मा, निखिल, संजू विश्वकर्मा, मोहित बाल्मिक, शेषमणि दुबे, शशिकांत दीक्षित, धुव्र कुशवाहा व समाज के विभिन्न वर्गों से आए प्रतिनिधि शामिल रहे।