वृहद रूप से मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव
पन्ना वृहद रूप से मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर ब्राम्हण समाज द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार पन्ना शहर में निर्माणाधीन भगवान परशुराम मंदिर बायपास रोड में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज पन्ना की एक लघु बैठक का आयोजन किया गया। पंडित प्रमोद पाठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा पन्ना के द्वारा बताया गया कि 22 अप्रैल 2023 को भगवान श्री परशुराम के जन्म उत्सव एवं शोभायात्रा निकाले जाने के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पंडित संतोष तिवारी आचार्य जी को परशुराम जन्मोत्सव का संयोजक तथा पंडित दिनेश गोस्वामी को सहसंयोजक बनाया गया एवं पंडित सौरभ पटेरिया को बाइक रैली का संयोजक बनाया गया। जन्मोत्सव के संबंध में निर्णय लिया गया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व 21 अप्रैल को युवाओं द्वारा एक वाहन रैली निर्माणाधीन परशुराम मंदिर से प्रारंभ होकर कचहरी चौराहा, अजयगढ़ चौराहा, बड़ा बाजार चौराहा, श्री बल्देव चौराहा से कोतवाली चौराहा, बस स्टैंड से पुराना पावर हाउस होते हुए श्रीरामजानकी मंदिर में समाप्त होगी। वहीं भगवान परशुराम का जन्मोत्सव श्रीरामजानकी मंदिर में दोपहर 12 बजे होगा एवं शोभायात्रा शाम को ०4 बजे श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से जिनमें अजयगढ़ चौराहा, बड़ा बाजार होते हुए श्री बल्देव चौक, कटरा चौराहा, कोतवाली चौक बस स्टैंड होते हुए पावर हाउस चौराहा से वापिस श्रीराम जानकी मंदिर में समापन होगा। शोभायात्रा में विभिन्न जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे जिससे शोभायात्रा और भव्य तरीके से निकाली जा सके। इस बैठक में कई विप्र बंधु उपस्थित रहे।