मामला लूटपाट का , लुटेरों को ढूंढने एलसीबी के छूटे पसीने

तफ्तीश मामला लूटपाट का , लुटेरों को ढूंढने एलसीबी के छूटे पसीने

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-16 10:09 GMT
मामला लूटपाट का , लुटेरों को ढूंढने एलसीबी के छूटे पसीने

डिजिटल डेस्क, अमरावती । ड्राईफ्रूट व्यवसायी कर वसूली कर लौटै रहे मैनेजर की गाड़ी पर अज्ञात लुटेरों ने पथराव कर 13 लाख 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे। घटना को दो सप्ताह से अधिक का समय बीत गया है लेकिन मामले में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को आरोपियों का सुराग न लगने से मामले की जांच करने में एलसीबी के पसीने छूटने लगे हैं। जानकारी के अनुसार 1 जनवरी की रात बडनेरा ड्राईफ्रूट व्यवसायी इशाक इमानदार का ड्राईफ्रूट का माल व्यापारियों को यवतमाल में पहंुचाकर वापस लौट रहे थे। यवतमाल से 13 लाख 50 हजार रुपए की वसूली कर मैनेजर सुधीर लक्ष्मणराव सोलंके व कार चालक इमरान बेग गफार बेग व उसका परिचित व्यक्ति बोलेरो पिकअप गाड़ी से अमरावती आ रहे थे। तभी नांदगांव खंडेश्वर के धानोरा गुरव के पास अज्ञात लुटेरों ने गाड़ी पर पथराव करते हुए मैनेजर व चालक को चाकू की नोंक पर गाड़ी से 13 लाख 50 हजार रुपए लेकर भाग निकले थे। यह घटना उजागर होते ही ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। लेकिन अमरावती के साथ-साथ यवतमाल में भी जांच पड़ताल करने के पश्चात 5 संदिग्ध से इस घटना को लेकर कड़ी पूछताछ की गई। परंतु 15 दिन बीत जाने के बावजूद घटना का पर्दाफाश नहीं हो पाया है और ना ही पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत लगे है। यवतमाल जिले के शातिर लुटेरों द्वारा इस घटना को अंजाम देने का संदेह जताया जा रहा है। परंतु मामले की गुत्थी अब तक न सुलझने से ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के पसीने छूटने लगे हैं।  एलसीबी के दो दल लगातार मामले की जांच करने में जुटे है। लेकिन अब तक अज्ञात लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए गए है।

 

Tags:    

Similar News