शराब उधार नहीं दी तो दुकान में लगा दी आग

अमरावती शराब उधार नहीं दी तो दुकान में लगा दी आग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-17 10:50 GMT
शराब उधार नहीं दी तो दुकान में लगा दी आग

डिजिटल डेस्क, अमरावती। लाइसेन्सी शराब विक्रेता द्वारा दुकान में आए हुए ग्राहक को शराब की बोतल उधार देने से इंकार करने पर एक शराबी ने रात के समय देशी शराब की दुकान पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी। यह घटना शिरखेड़ थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले ग्राम नेरपिंगलाई में रविवार 15 जनवरी की रात 11 बजे के दौरान घटित हुई। शिरखेड़ निवासी राजेंद्र गंगाराम मोहोड (47) ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि ग्राम नेरपिंगलाई में परवानाधारक देशी शराब की दुकान में वह मैनेजर के रूप में कार्यरत है। रविवार 15 जनवरी को नेरपिंगलाई में रहनेवाला नईम खान नजीर खान (38) शराब पीने के लिए दुकान में आया। उसने उधार शराब मांगी। नईम खान को उधारी में शराब देने से इंकार करने पर उसने दुकान के सामने गालीगलौज की और दुकान मालिक को धमकाकर वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद नईम खान पेट्रोल लेकर आया। उसने दुकान पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। इस घटना में 1 लाख 17 हजार रुपए का नुकसान होने की जानकारी राजेंद्र मोहोड़ ने थाने में दर्ज शिकायत में की है। शिरखेड़ पुलिस ने यह मामला धारा 436, 294, 506 के तहत दर्ज किया है।

 
 
 

Tags:    

Similar News