धरती माँ से जीवन इसे हरा-भरा बनायें:ब्रह्माकुमारी
पन्ना धरती माँ से जीवन इसे हरा-भरा बनायें:ब्रह्माकुमारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। धरती माँ से हमें जीवन मिला है हम सबका पालन होता है हमारा कर्तव्य है कि धरती को हरा-भरा बनाए रखे। उक्त आशय की बात विश्व पृथ्वी दिवस पर ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही गई उन्होनें कहा कि वातावरण को दूषित करने के लिए हमारे मन के विचारों का प्रभाव पडता है। शुद्ध विचारों से आत्मा को शुद्ध बनाकर सबसे बडी बचत की जा सकती है। हमारे विचार शुद्ध होगें तो पृथ्वी दिवस मनाना सफल हो जायेगा। उन्होने कहा कि पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है ग्लेशियर्स पिघलते जा रहे है। प्रदूषण बढ़ता जा रहा है पृथ्वी को प्रदूषण से बचाना है।इसके लिए पृथ्वी में मौजूद सीमित संंसाधनों जैसे तेल,पेट्रोल,डीजल आदि का कम से कम से प्रयोग होना चाहिए। डिस्पोजेबल वाली चीजों के प्रयोग के स्थान रियूज होने वाली चीजो का इस्तेमाल करें। पानी का रिसाइकिल कर उसे उपयोग में लाया जाये। आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों द्वारा पृथ्वी को शुद्ध एवं हरा-भरा बनाने के लिए प्रतिज्ञा ली गई।