राजुरा में तेंदुआ हुआ पिंजराबंद, मचा रखा था आतंक
चंद्रपुर राजुरा में तेंदुआ हुआ पिंजराबंद, मचा रखा था आतंक
डिजिटल डेस्क, राजुरा (चंद्रपुर)। राजुरा वनविभाग के विहिरगांव उपक्षेत्र में विगत 15 दिन से तेंदुए ने आतंक मचा रखा था। तेंदुए द्वारा एक कुत्ते समेत दो बकरियों को अपना निवाला बनाने के बाद भारी दहशत व्याप्त थी। ग्रामवासियों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग की थी। ऐसे में आखिरकार सोमवार को सुबह तेंदुआ वनविभाग के पिंजरे में कैद हुआ। मध्यचांदा वनविभाग के उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डू के मार्गदर्शन में और उपविभागीय वनाधिकारी श्रीकांत पवार तथा राजुरा वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुरेश येलकेवार के नेतृत्व में वनविभाग की टीम ने सोमवार को मनगांव कोहपरा खेत खलियान में इस तेंदुए को पिंजराबंद किया। वनविभाग द्वारा की गयी इस कार्रवाई से ग्रामवासियों ने राहत की सांस ली है। इस कारवाई में वनविभाग के टीम के नरेंद्र देशकर, संजीव सुरवसे, सयास हाके, दिलीप जाधव, हरिभाऊ बेसुरवार, लुटारू रोहणे, प्रभाकर टेकाम समेत वनप्रबंधन समिति तथा पीआरटी कमेटी के सदस्यों ने सहयोग किया।