भूमिहीन खेतिहर मजदूरों ने कलेक्ट्रेट पर निकाला मोर्चा

गोंदिया भूमिहीन खेतिहर मजदूरों ने कलेक्ट्रेट पर निकाला मोर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-07 13:15 GMT
भूमिहीन खेतिहर मजदूरों ने कलेक्ट्रेट पर निकाला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य लाल बावटा खेत मजदूर यूनियन की ओर से अपनी विविध मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा ले जाया गया। इस मोर्चे का नेतृत्व भाकपा के राज्य उपाध्यक्ष हौसलाल रहांगडाले, जिलाध्यक्ष शेखर कनोजिया, सचिव प्रल्हाद उके, परेश दुरूगवार, चरणदास भावे ने किया। मोर्चे के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों से संबंधित निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा।   निवेदन में की गई प्रमुख मांगों में भूूमिहीन मजदूरों को वनाधिकार एवं नजूल के पट्टे दिए जाने, आवास योजना की बकाया राशि की किश्त तुरंत देने एवं योजना की राशि बढ़ाकर 6 लाख रुपए करने, श्रावण बाल योजना और अन्य व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की राशि नियमित रूप से लाभार्थियों को प्रति माह देनेे, रेत माफियाओं पर कार्रवाई कर आवास योजना के लाभार्थियांे को मकान बनाने के लिए रेत उपलब्ध कराए, मनरेगा के काम तत्काल शुरू करने तथा न्यूनतम मजदूरी 600 रुपए करने की प्रमुख मांगांे का समावेश था। 


 

Tags:    

Similar News