कुमकोट मंडई ने "तंबाकूमुक्ति' की परंपरा रखी कायम

श्रध्दालुओं की भारी भीड़ कुमकोट मंडई ने "तंबाकूमुक्ति' की परंपरा रखी कायम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-09 09:38 GMT
कुमकोट मंडई ने "तंबाकूमुक्ति' की परंपरा रखी कायम

डिजिटल डेस्क, कोरची  (गड़चिरोली)। कोरची तहसील के कुंभकोट में मंडई का आयोजन किया गया। मंडई में परिसर के श्रध्दालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंडई राज राजेश्वरी राजमाता देव मंडई समिति व मुक्तिपथ गांव संगठना के प्रयासों से तंबाकूमुक्त हुई। गांव में राजमाता का काफी पुराना मंदिर है। कुंभकोट की मंडई प्रसिध्द होने से प्रतिवर्ष यहां श्रध्दालुओं की भीड़ बढ़ रही है। राजमाता के दर्शन हेतु गड़चिरोली, गोंदिया, चंद्रपुर, भंडारा, नागपुर समेत अनेक जगहों से श्रध्दालु आएं थे। इस मेले में खिलौने, झुले, विभिन्न दूकाने सजाए गए थे। विगत 3 वर्षों से शुरु होनेवाले तंबाकूमुक्त मंडई की परंपरा इस वर्ष भी देवस्थान समिति ने कायम रखी। इसके लिए पूर्व उपसभापति सदाराम नुरुटी, पुर्व जिप सदस्य रामसुराम काटेंगे, वादुराम नरुटी, मुक्तिपथ तहसील संगठक निला किन्नाके के मार्गदर्शन में 60 गांव के समिति ने पाम्पलेट पर तंबाकूमुक्त मंडई घोषित कर जनजागृति की। साथ ही मंडई के दौरान बैनर, पाम्पलेट के माध्यम से तंबाकूमुक्ति का संदेश दिया गया। कानों की जांच कर तंबाकूमुक्त पदार्थ की बिक्री न करने की चेतावनी दी गई। इस तरह यह मंडई तंबाकूमुक्त करने में देवस्थान समिति व गांव संगठना को सफलता मिली। इस दौरान कोरची की नगराध्यक्ष हर्षलता भैसारे, बीडीओ फाये, मनोज अग्रवाल, कुलसंगे, आशीष अग्रवाल, सरपंच बुधराम फुलकवार, उपसरपंच होली, ग्रामसेवक काशीवार, राहुल अंबादे, सियाराम होली, अमोल बरतते, पुलिस थाने का दल, गांव के प्रतिष्ठित नागरिक सरदारसिंह नुरुटी, दुरुगसाय होली, दानुराम होली, जनायबाई कल्लो, शामबाई नुरुटी, प्रभा नुरुटी, शालू नुरुटी, रमसोबाई बोगा, रेवताबाई होली, राम होली, आशीष कल्लो, विष्णु नुरुटी, विजय होली, अजय कल्लो, शंकर जनबंधु आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News