कारंजा ग्रामीण पुलिस ने देशी शराब के साथ एक को दबोचा
कार्रवाई कारंजा ग्रामीण पुलिस ने देशी शराब के साथ एक को दबोचा
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़) वाशिम। कारंजा ग्रामीण पुलिस ने ग्राम पिंप्री वरघट में देशी शराब की अवैध बिक्री करनेवाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । उसके पास से 2500 रुपए मूल्य की शराब ज़ब्त करते हुए उसके खिलाफ धारा 65 मु.प्रो.एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कारंजा ग्रामीण पुलिस स्टेशन क्षेत्र के ग्राम पिंप्री वरघट में देशी शराब की अवैध बिक्री होने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद थानेदार गजानन धंधर के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मी विनोद महाकाल, चेतन गावंडे, मनोज गोभने और विलास गायकवाड़ ने गुरुवार 23 मार्च को ग्राम में छापा मारकर सागर साहबराव निचड (32) को गिरफ्तार किया । उसके कब्ज़े से 2500 रुपए मूल्य की संतरा बाबी देशी शराब की 90 मिली की 50 बोतलें ज़ब्त कर उसके खिलाफ धारा 65 मु.प्रो.एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया ।