जत्रा शासकीय योजना : प्रशासन आपके द्वार

अभियान जत्रा शासकीय योजना : प्रशासन आपके द्वार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-18 08:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी मिले, इसलिए प्रशासन की ओर से दो माह तक जत्रा शासकीय योजनाओं के अभियान को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके तहत प्रशासन आपके द्वार तक पहुंचेगा। विभिन्न योजनाओं के आवेदन जमा करने के लिए जिला स्तर के सभी विद्यालयों में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में ही सरकारी योजनाओं के आवेदन भर सकते हैं। जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर ने नागरिक व किसानों को इस शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है। जत्रा शासकीय योजनाओं के अभियान के तहत जिलाधीश कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में वे बोल रहे थे। बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौम्या शर्मा, अपर जिलाधीश आशा पठान, उप जिलाधीश सुजाता गंधे, सभी विभागों के प्रमुख व जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक मोहित गेडाम उपस्थित थे।

उपलब्ध
जत्रा सरकारी योजना अभियान के तहत होने वाले शिविर के लिए सभी आवेदन पत्र ग्राम पंचायत कार्यालय में उपलब्ध हैं। नागरिक अापले सेवा केंद्र महा डीबिटी के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। इस शिविर में समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ भी लिया जाएगा। आदिवासी अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र नि:शुल्क मिलेगा।
 

Tags:    

Similar News