दिनदहाड़े हरे-भरे पेड़ों की हो अंधाधुंध कटाई
अधिकारी नही कर रहे कोई कार्रवाई दिनदहाड़े हरे-भरे पेड़ों की हो अंधाधुंध कटाई
डिजिटल डेस्क, बीड । जिले से माजलगांव,धारूर,वडवणी,तहसील वन विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र में धड़ल्ले से हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। इसके बाद भी विभाग वन माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है। प्रशासन भी इस तरफ अनदेखी कर रहा है। जबकि हर वर्ष सरकार व प्रशासन हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण अभियान चलाता है। इस पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, विभिन्न संस्थाएं भी लगातार जागरूक करते हुए पौधरोपण कर रही हैं, जिससे हमारा क्षेत्र व देश हरा भरा रहे, और प्रकृति संरक्षण का सपना साकार हो सके। जबकि उसकी सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग ही लापरवाही बरतते हैं। आप को बताते चलें कि जिले के माजलगांव,धारूर,दिदुंड,धारूर,वडवणी, पुलिस थाना व वनरेंज क्षेत्र में हरे व स्वस्थ पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है।इसपर वनविभाग के अधिकारी जानबूझकर अनदेखी कर रही है।हरे पेडो की जोरो से कटाई कर रही माफिया पर सक्त कार्रवाई की मांग लोगो से हो रहे है।
वनकर्मी व राजस्व गश्त के तरफ अनदेखी
माने तो वनकर्मी और राजस्व अमल अपने-अपने क्षेत्र में गश्त नहीं करते हैं। इसके कारण लकड़ी तस्कर उसका फायदा उठाकर सागौन सहित अन्य कीमती पेड़ों की कटाई कर रहे हैं, और उसे बेचकर लाखों की कमाई कर रहे हैं। वनकर्मी तो गश्त करने के बजाए एक स्थान पर बैठकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।
दिन दहाड़े सुनाई देती है कुल्हाड़ी की आवाज
अफसरों की निष्क्रियता से इन दिनों माजलगांव,धारूर,वडवणी वन परिक्षेत्र में दिन के समय भी कुल्हाड़ी और आरी की आवाज सुनाई देती है। इन दिनों हरे भरे कीमती पेड़ों की धड़ल्ले से अवैध कटाई हो रही है। इसके चलते अवैध पेड़ की कटाई के चलते कार्रवाई की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है।
माफिया पर जल्द कार्रवाई करेंगे
अवैध पेड़ों की जोरों से कटाई जारी है ऐसा पत्र हमारे वनविभाग कार्यालय में मिला है। हमारे वनविभाग के दस्ते द्वारा जल्द अवैध पेड़ों की कटाई कर रही माफिया पर सख्त कार्रवाई की जाएगी उत्तम चिकटे वनाधिकारी (माजलगांव,धारूर,वडवणी तहसील )