शिक्षकों के लिए लगाये गये विशेष टीकाकरण शिविर में 250 शिक्षकों व आम जन को लगाई गई वैक्सीन!

शिक्षकों के लिए लगाये गये विशेष टीकाकरण शिविर में 250 शिक्षकों व आम जन को लगाई गई वैक्सीन!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-27 10:35 GMT
शिक्षकों के लिए लगाये गये विशेष टीकाकरण शिविर में 250 शिक्षकों व आम जन को लगाई गई वैक्सीन!

डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल खुलने के पूर्व शिक्षकों का टीकाकरण किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपन्न विशेष शिविर में 250 शिक्षकों व आम जन को वैक्सीन लगाई गई ।

जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्कॉउट गाइड जिला संघ के सहयोग से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष शिविर का जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढ़े ने शुभारंभ किया तथा स्काउट गाइड के जिला संघ के अध्यक्ष एवं कोरोना वॉलिंटियर श्री विनोद तिवारी, डी.ओ.सी. श्री नरेंद्र शर्मा, सर्वश्री अजय धुर्वे, के.के.पाठे, मनीष यादव, श्रीमती ममता पटले, ज्ञानदास धुर्वे, रामकिशोर धुर्वे,चंदू विश्वकर्मा, अन्य स्काउट गाइड के सेवाभावी शिक्षकों व पदाधिकारियों ने सेवा कार्य करते हुए इस शिविर में अपनी सेवायें दी।

Tags:    

Similar News