कड़ी धूप में परिवार सहित बस स्टैंड चौक पर डटे रहे आदिवासी
चंद्रपुर कड़ी धूप में परिवार सहित बस स्टैंड चौक पर डटे रहे आदिवासी
डिजिटल डेस्क, पोंभुर्णा (चंद्रपुर) । गुरुवार को चंद्रपुर जिले का तापमान विदर्भ में सर्वाधिक रहा। इसके बावजूद अपनी विविध मांगों के लिए हजारों आदिवासी पोंभुर्णा शहर के बस स्टैंड चौक पर महिला पुरुष बच्चों के साथ रास्ता रोको आंदोलन में डटे हंै। चांदागड की पहली रानी हिराई की जयंती मनायी गई। 50 प्रतिशत आदिवासी बहुल गांव में पेसा कानून लागू करें, 50 वर्ष से किसानी कर रहे आदिवासियों को वन जमीन दें, सुरजागढ़ से भारी परिवहन बंद करें, इको सेन्सिटेव जोन रद्द करें, जंगली पशुओं के हमले में हुए नुकसान का मुआवजा बढ़ाने की मांगों के लिए यह आंदोलन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी है। जब तक मांग पूरी नहीं होती आंदोलन समाप्त न करने की घोषणा की है। इस आंदोलन से पोंभुर्णा-मूल और गोंडपिंपरी-मूल मार्ग का ट्रांसपोर्टिंग ठप पड़ा है। बुधवार की रात भी आंदोलनकारियों ने सड़क पर सोकर रात गुजारी है। जबकि रात में बादलों की गरज के साथ हल्की बरसात हुई है। आंदोलनकारियों ने वहां पर ही अपने भोजन, नाश्ते का इंतजाम कर डटे हैं।