पौनांग तालाब में नगर पालिका ने सीएमओ के प्लॉट के समीप मेढ़ के बीच खड़ी की दीवार
मध्य प्रदेश पौनांग तालाब में नगर पालिका ने सीएमओ के प्लॉट के समीप मेढ़ के बीच खड़ी की दीवार
Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-25 13:22 GMT
डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहर की ऐतिहासिक पौनांग तालाब को संरक्षित करने के लिए दीवार निर्माण में तालाब की सीमा अनदेखी का मामला सामने आया है। यहां दीवार निर्माण के दौरान सडक़ किनारे तो तालाब के मेढ़ के नीचे दीवार का निर्माण किया गया है, लेकिन जिस हिस्से में नगर पालिका सीएमओ का प्लॉट है वहां पर मेढ़ के उपर ही बीच में दीवार का निर्माण किया गया है।
नागरिकों ने दीवार निर्माण में तालाब की सीमा अनदेखी पर कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की है। बताया कि इस तरह के निर्माण के बाद आने वाले समय में दीवार के बाहर की जमीन का उपयोग बाहरी लोग कर सकते हैं। इससे लोगों का सार्वजनिक हित प्रभावित होगा। पौनांग तालाब में जिस हिस्से पर मेढ़ के बीच में दीवार का निर्माण किया गया है, उसके बाहर पौधरोपण कर पार्क बनाया जाएगा।