पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर होगा टीकाकरण 18-44 आयु वर्ग के हितग्राहियों के लिए अब आनलाईन अपॉइटमेंट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर जरूरी नहीं!
पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर होगा टीकाकरण 18-44 आयु वर्ग के हितग्राहियों के लिए अब आनलाईन अपॉइटमेंट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर जरूरी नहीं!
डिजिटल डेस्क | दमोह 18-44 आयु वर्ग के हितग्राहियों के लिए अब आनलाईन अपॉइटमेंट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर जरूरी नहीं है। सरकार ने वैक्सीनेशन के नियमों में बदलाव किया है। अब 45 वाले हितग्राहियों के तरह ही 18 वाले हितग्राहियों को भी आनलाईन अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है। नए नियम के मुताबिक ये लोग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और वैक्सीन लगवा सकेंगे। ये सुविधा फिलहाल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर दी गई है। केंद्र से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर 28 मई से से प्रदेश में आनस्पॉट यानी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की जा रही है।
पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर होगा टीकाकरण दमोह जिले के टीकाकरण अधिकारी डाँ रेक्शन एल्बर्ट ने बताया कि अब सिर्फ जिला मुख्यालय पर ही आनलाईन स्लॉट बुकिंग की सुविधा रहेगी। जिले के बाकी सेंटरों पर हितग्राही सीधे जाकर रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन लगवा सकते हैं। “पहले आओ, पहले पाओ” की तर्ज पर उपलब्ध वैक्सीन स्लॉट एवं डोज के हिसाब से लोगों को टोकन दिये जायेंगे, ताकि वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ न हो। जिन सेंटरों पर पूर्व में 18 वैक्सीनेशन किया जा रहा है। फिलहाल उन्हीं वैक्सीनेशन सेंटरों पर ही अभी भी वैक्सीनेशन होगा। डोज की उपलब्धता के हिसाब से आगे और सेंटर भी बढ़ाये जायेंगे।
वेस्टेज रोकने के लिये किया फैसला गौरतबल है कि कई राज्यों से वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किये जाने के बाद भी हितग्राही वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुँच रहे थे। ऐंसे मे वैक्सीन वेस्टेज के मामले बढ़ रहे थे। इन रिर्पोट्स के आधार पर ही केन्द्र ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब सिर्फ जिला मुख्यालय पर ही ऑनलाईन स्लॉट बुकिंग की सुविधा रहेगी। बाकी जिले के अन्य से।टरों पर हितग्राही सीधे जाकर रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन लगवा सकते हैं। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर उपलब्ध डोज के हिसाब से लोगों को टोकन दिय जायेंगे।