पोर्टल न चलने से सैकडों छात्र प्रवेश से वंचित

पन्ना पोर्टल न चलने से सैकडों छात्र प्रवेश से वंचित

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-16 09:38 GMT
पोर्टल न चलने से सैकडों छात्र प्रवेश से वंचित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत सरकार द्वारा कमजोर तथा गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है। जिसके लिए शिक्षा पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जाता है लेकिन पन्ना नगर पालिका क्षेत्र के सैकडों छात्रों को प्रवेश नहीं मिला तथा वह प्रवेश से वंचित हो गये। कारण यह है कि वार्ड क्रमांक 23, 24, 25, 26, 27 तथा 28 उक्त वार्ड पूर्व में ग्राम पंचायत क्षेत्रो में आते थे तथा विगत वर्ष उक्त वार्डो को पन्ना नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किया गया। जिसके चलते उक्त वार्डो के छात्रों को शिक्षा पोर्टल में शिक्षा विभाग द्वारा शामिल नहीं किया गया है। जिससे उन्हें प्रवेश नहीं मिला है। पूर्व में उक्त वार्ड ग्रामीण क्षेत्र में थे जिसमें पुराना पन्ना, कुजवन, जनकपुर, पुरषोतमपुर, गहरा, मोहनपुरवा आदि शामिल हैं। स्थानीय अभिभावकों ने जिला प्रशासन से तत्काल इस दिशा में छात्रों के भविष्य को देखते हुए पोर्टल मे सुधार कार्य कराये जाने की मांग की है।

Tags:    

Similar News