हिस्ट्रीशीटर ने की लॉटरी संचालक की हत्या
अमरावती हिस्ट्रीशीटर ने की लॉटरी संचालक की हत्या
डिजिटल डेस्क, वरुड अमरावती । शहर के सतीमाता मंदिर के पीछे में ऑनलाइन लॉटरी की दुकान चलाने वाले लॉटरी संचालक की कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ने चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी। मृतक का नाम केवल सोनटक्के (27) होकर वह मूलत: वाशिम जिले के कारंजा लाड तहसील के धनज गांव का रहनेवाला है। यह घटना शुक्रवार को दोपहर 4.30 बजे के दौरान हुई। घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ.नीलेश पांडे ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया तथा इस मामले में तत्काल जांच शुरू कर लगभग तीन घंटे के प्रयासों के बाद पुलिस ने वरुड निवासी आरोपी फंटया उर्फ दीपक अशोक कावणपुरे(30) को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि आरोपी फंटया यह वरुड में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के रूप में जाना जाता है। पुलिस उस पर तड़ीपारी और एमपीडीए के तहत कार्रवाई कर चुकी हंै।
लगभग एक माह पहले ही वह तड़ीपारी काटकर वरुड में पहुंचा था। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार केवल सोनटक्के शुक्रवार को अपने लॉटरी के दुकान में बैठा था। तभी आरोपी फंटया उर्फ दीपक कावणपुरे वहां पहंुचा और उसने केवल को रुपयों की मांग की। केवल ने उसे रुपए देने से इंकार करने पर आरोपी ने उसके गले और कंधे पर चाकू से वार कर वहां से भाग निकला। गंभीर जख्मी केवल सोनटक्के को परिसर के लोगों ने वरुड के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच कर उसे मृत घोषित किया। घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. नीलेश पांडे ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। इस मामले मंे आरोपी फंटया उर्फ दीपक अशोक कावणपुरे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामल दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी फंटया पर अवैध शराब की बिक्री करना, मारपीट और लूटपाट जैसे अनेक मामले दर्ज है।