कार में सीट के नीचे तथा डिग्गी के आगे रखकर ले जाया जा रहा गांजा जप्त 

पन्ना कार में सीट के नीचे तथा डिग्गी के आगे रखकर ले जाया जा रहा गांजा जप्त 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-03 06:17 GMT
कार में सीट के नीचे तथा डिग्गी के आगे रखकर ले जाया जा रहा गांजा जप्त 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शनिवार ०१ अप्रैल को अमानगंज थाना पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेते हुए कार की सीट के नीचे तथा डिग्गी के आगे की तरफ बीचोंबीच चादर से बने बाक्स में रखे गये गांजे के ४४ पैकेट वजनी ५० किलो ४०० ग्राम की जप्ती की गई है। पुलिस ने अवैध रूप से गांजे के परिवहन के लिए उपयोग की गई इटियोसक्रास कार को भी जप्त किया गया। अवैध रूप से गांजे के परिवहन में पुलिस ने दो आरोपियों महेंद्र वर्मा पिता ओमप्रकाश वर्मा निवासी ग्राम अमरसर जिला जयपुर राजस्थान, रविंद्र सिंह  पिता प्रहलाद सिंह निवासी शास्त्रीनगर जयपुर जिला जयपुर राजस्थान की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो उपायोग किये गये मोबाइल भी जप्त किये गये है। पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के सत्यापन के बाद कार्यवाही की गई है। इस संबंध में बताया गया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग सफेद रंग की कार में अधिक मात्रा में गांजा लेकर सतना तरफ से सकरिया गुनौर होते हुए बिजावर छतरपुर की ओर अमानगंज से होते हुए जा रहे है। सूचना पर अमानगंज थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर कार्यवाही के लिए निर्देश प्राप्त करते हुए टीम बनाई गई एवं अमानगंज गुनौर रोड स्थित माँ ज्वाला देवी इंडैन गैस एजेन्सी के सामने सडक़ में बैरीकेटिंग की गई जहां पहुंची कार को घेराबंदी कर रोका गया कार के रूकते ही चालक गेट खोलकर भागने लगा तो भागने के दौरान सडक में गिर गया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया पुलिस टीम ने कार में बैठे व्यक्ति को भी अभिरक्षा में लेकर पूँछताछ की गई तथा कार की तलाशी ली गई तो कार की बीच वाली सीट एवं डिग्गी के आगे की तरफ बीच चदर से बने बाक्स में गांजे के ४४ पैकेट वजनी करीब ५० किलो ४०० ग्राम कीमत लगभग ०६ लाख ५५ हजार रूपए को जप्त किया गया। गांजे के अवैध रूप से परिवहन करने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध अमानगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। साथ ही साथ अवैध रूप से गांजे के परिवहन के उपयोग में की जा रही कार और आरोपियों द्वारा उपयोग किये गये मोबाइल भी जप्त किये गये। 
कार्यवाही में यह रहे शामिल
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर, उपनिरीक्षक डी.पी. मिश्रा, चौकी प्रभारी हाईवे पुलिस चौकी सकरिया सहायक उपनिरीक्षक आनंद मोहन मिश्रा, भगवत दयाल, सुशील तिर्की, अयोध्या प्रसाद, बिन्दा प्रसाद, प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी, रज्जाक खान, संतलाल, महिला आरक्षक दुर्गा, आरक्षक हेमन्त कौरव, दीपेंद्र कुशवाहा, पवन शाक्य, जीतेन्द्र गोयल, राजीव मिश्रा, गिरधारी साहू, आनंद, वरदानी एवं महिला आरक्षक उमा श्री व साईबर सेल टीम पन्ना का विशेष योगदान रहा है। 

Tags:    

Similar News